Friday, January 8, 2010

"इश्क की बाजी हार गए हम ......

 

"इश्क की बाजी हार गए हम यारो उन्हें जिताने को
नीर भी फीका पड़ जाए दिल की आग बुझाने को
भूल जाऊ कैसे उनको 'राहुल' ये नामुंकिन है
सात जन्म भी कम पड़ जाये अब तो उन्हें भुलाने को "

 
"इश्क की इसी लत है यारो छोड़े से न छूटेगी
जाने वो मेरी दिलबर मुझसे कब तक रूठेगी
कह दो मेरे दिलबर से जाकर ऐसे हार न मानूगा
भुला दूंगा मै भी उसको जब ये जिंदिगी रूठेगी "
-राहुल 'राज़'