घर जिनके, आसमान के करीब होते हैं ।
दौलत के अमीर, दिल के गरीब होते हैं ।
दुश्मनों से नहीं, फ़क़त अपनों से डर है,
धोखा देते हैं वही ... जो करीब होते हैं ।
जन्नत मिली किसी को, किसी को दोजख ,
ये सब ....... अपने-अपने नसीब होते हैं ।
बच के रहना , इन हुश्न वालों से 'राज' ,
ये भला कब ....किसी के हबीब होते हैं ।
( हबीब = दोस्त )
No comments:
Post a Comment