माँ धरती है , माँ नभ है , माँ ही पाताल है ।
माँ ईश्वर है, माँ मंदिर है, माँ पूजा का थाल है ।
माँ ही गीता की वाणी , माँ में बसी कुरान है ।
माँ ही बाइबल है , माँ गुरुग्रन्थ की जुबान है ।
माँ मंदिर है, माँ मस्ज़िद है, माँ गिरजाघर गुरुद्वारा है ।
माँ जैसा न प्यार किसी का, माँ जैसा न कोई प्यारा है ।
माँ दर्द है , माँ ममता का एक अहसास है ।
माँ रोते बच्चे की भूख, माँ बच्चे की प्यास है।
माँ लोरी है, माँ कविता है, माँ ही संगीत है ।
माँ मोहब्बत है ,माँ इश्क़ है, माँ ही प्रीत है ।
माँ हाथों की मेहदी है , माँ बेटी की विदाई है ।
माँ हिमालय है , माँ सिन्धु सम गहराई है ।
माँ मुझमें, माँ तुझमें, माँ हम-सब में समाई है ।
माँ में सारी दुनिया , माँ कण-कण में समाई है ।
माँ सुबह है, माँ शाम है, माँ ममता का नाम है ।
माँ मक्का है, माँ मदीना है, माँ ही चारों धाम है ।
- राहुल 'राज'
माँ ईश्वर है, माँ मंदिर है, माँ पूजा का थाल है ।
माँ ही गीता की वाणी , माँ में बसी कुरान है ।
माँ ही बाइबल है , माँ गुरुग्रन्थ की जुबान है ।
माँ मंदिर है, माँ मस्ज़िद है, माँ गिरजाघर गुरुद्वारा है ।
माँ जैसा न प्यार किसी का, माँ जैसा न कोई प्यारा है ।
माँ दर्द है , माँ ममता का एक अहसास है ।
माँ रोते बच्चे की भूख, माँ बच्चे की प्यास है।
माँ लोरी है, माँ कविता है, माँ ही संगीत है ।
माँ मोहब्बत है ,माँ इश्क़ है, माँ ही प्रीत है ।
माँ हाथों की मेहदी है , माँ बेटी की विदाई है ।
माँ हिमालय है , माँ सिन्धु सम गहराई है ।
माँ मुझमें, माँ तुझमें, माँ हम-सब में समाई है ।
माँ में सारी दुनिया , माँ कण-कण में समाई है ।
माँ सुबह है, माँ शाम है, माँ ममता का नाम है ।
माँ मक्का है, माँ मदीना है, माँ ही चारों धाम है ।
- राहुल 'राज'
No comments:
Post a Comment