Monday, February 11, 2013

माँ


हजारों लात खाकर भी, मुझे अमृत सा दूध पिलाती थी ।
अच्छा-अच्छा मुझे खिलाती , खुद भूखी सो जाती थी ।

मेरा रोना सुनकर वो, दौड़ी - दौड़ी आती थी ।
नींद न आती मुझको, लोरी मधुर सुनाती थी ।

सो जाती खुद गीले में, सूखे में मुझे सुलाती थी ।
हल्दी दूध पिलाती जब, चोट मुझे लग जाती थी ।

बुरी नज़र न लग जाए, काला टीका मुझे लगाती थी ।
ठंड लगती अगर खुद को, स्वेटर मुझे पहनाती थी ।

सुबह-सुबह न जाने कैसे, वो जल्दी उठ आती थी ।
टिफिन बनाकर देती , स्कूल मुझे पहुंचाती थी ।

जब मैं घर से बाहर जाता , छुप-छुप कर रोती थी ।
मेरी फ़िक्र करती दिन भर , रात को न सोती थी ।

मेरे थके हारे आने पे ,वो खाना लेकर आती थी
हाथ फेरती मेरे सर पे,वो मंद-मंद मुस्काती थी ।

No comments: